उमरियापान- अंधेलीबाग ग्राउंड उमरियापान में खेली जा रही संतोष क्रिकेट ट्राफी में शुक्रवार को अंतिम क्वार्टर फायनल मैच वाईसीसी उमरियापान और पैराडाइज उमरिया के बीच हुआ। जिसमें पैराडाइज उमरिया ने 122 रनों से मैच पर जीत दर्ज कर सेमीफायनल में जगह बना ली। पैराडाइज उमरिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 229 रनों का स्कोर खडा किया। पैराडाइज उमरिया की ओर से बल्लेबाज लखन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए।
वहीं बल्लेबाज हर्ष ने 61 रन, शिवा ने 22, आयुष ने 21, आशीष ने 18 रन बटोरे। उमरियापान की ओर से गेंदबाज अमन ने 4 विकेट झटके। गेंदबाज मनीष व संजीव को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाबी पारी में उतरी उमरियापान टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई। उमरियापान की ओर से बल्लेबाज विभाष चौरसिया ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। पैराडाइज की ओर से गेंदबाज वीरेंद्र ने 5 विकेट लिए। मैच में पैराडाइज उमरिया के खिलाडी लखन को आफ द मैच पुरूस्कार दिया गया। इस अवसर पर पंडित मौजीलाल पौराणिक, जमुना तिवारी, आरके पांडेय, प्रिया सिंह, सुनील पाठक, सिद्धार्थ दीक्षित, आशीष चौरसिया, शहीद अहमद, राजन पांडे, संदीप चौरसिया, मिकी चौरसिया, हनी चौरसिया, प्रिंस अरोरा सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिती रही। स्पर्धा में आज 7 जनवरी को डीसीए कटनी और सिहोरा के बीच पहला सेमीफायनल मैच खेला जाएगा। खेल विकास समिति ने पहुंचने की अपील की है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी