मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल द्वारा स्थानीय पूजा लॉन छिंदवाडा में भव्य स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय मृगनयनी हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी में आज शिल्पी बुनकर की चौपाल संपन्न हुई । चौपाल में सहायक संचालक हाथकरघा सौंसर श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा बुनकरों व शिल्पियों के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे बुनकर व शिल्पी इन योजनाओं का लाभ ले सके । इस अवसर पर श्री के.के.बांगरे और जिले के बुनकर व शिल्पी उपस्थित थे