प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेशवासियों को नव-वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने भगवान जुगल किशोर जी से प्रार्थना की है कि नया वर्ष सबके जीवन में सुख- समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि लेकर आये। सभी के घर-आंगन खुशियों से भर जायें। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने नववर्ष के शुभकामना सन्देश में कहा है कि यह वर्ष नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता लाने वाला हो और सभी हमेशा स्वस्थ और आनंद से पूर्ण रहें एवं उनकी समस्त मनोकामनाएं भी पूरी हों। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म-निर्भर बनने के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनना होगा। उन्होंने अपने सन्देश में कहा है कि इस नये वर्ष में हम केवल अपने लिये ही नहीं, बल्कि अपने देश, प्रदेश और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे। श्री सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि हम ‘सबका साथ – सबका विकास’ के साथ आगे बढ़ेंगे।