प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी के द्वारा गृह विज्ञान महाविद्यालय में चल रहे 3 दिवसीय आत्म रक्षा शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में बैतूल से आई पूजा तपिसा अमझरे ने युवतियों को आत्म रक्षा के गुण बताए। जूडो -कराठे,bदंड आदि सिखाये गए।कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य वक्ता प्रांत संयोजिका श्रीमती सत्यकीर्ति राणे ने स्त्री सम्मान विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमति दुर्गा भदौरिया , बबिता , आकांक्षा दुबे , सेजल लोधी, निधि पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेघा यादव ने किया। गीत, खुशी अग्रवाल एवं जिला संयोजिका प्रगति शर्मा द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।