कटनी (31 दिसंबर)- अमृत सरोवरों का निर्माण एवम् आवश्यक सुधार और दुरूस्तीकरण कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों एवं सामग्री का उपयोग करते हुए बेहतर स्थल चयन करते हुए कराया जाए, ताकि ताकि पर्याप्त मात्रा में जल संचय एवं जलभराव हो सके तथा जल रिसाव की संभावना किंचित मात्र भी न हो। ये निर्देश शुक्रवार शाम को जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्राम पंचायत मढ़ाना के ग्राम ढूढरी में वाटरशेड परियोजना से निर्मित अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए। सीईओ श्री गेमावत ने निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्त जल क्षमता होने से आसपास के ग्रामीणों और कृषकों को मत्स्य पालन,सिंघाड़ा उत्पादन, सिंचाई कार्य ,पशुओं हेतु पेयजल तथा निस्तार की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी और आय के स्रोत में वृद्धि होगी। सीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि अमृत सरोवर के तटों पर पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जावे ताकि पर्यटन स्थल के रूप में भी चिन्हित अमृत सरोवरों को विकसित किया जावे। ग्रामीणों से संवाद करते हुए सीईओ ने कहा कि जल की एक एक बूंद कीमती है इसलिए इसके दुरुपयोग को रोकना हम सभी का दायित्व है। जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों हेतु हम सबको मिलजुल कर सार्थक प्रयास करने होंगे। इस दौरान वाटरशेड परियोजना अधिकारी सूरज शर्मा, सहायक यंत्री के के गुप्ता , इकबाल खान जनप्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।