कटनी जिले की रीठी विकासखण्ड समन्वयक की उपस्थिति में नवांकुर व प्रस्फुटन सदस्यों द्वारा नदी पुनर्जीवन हेतु बोरी बंधान में किया सहयोग।
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की इकाई नवांकुर संस्था जो कि रीठी विकासखंड के देवगांव सेक्टर क्रमांक 3 में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुदरी के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मढ़ा देवरी में स्थित केन नदी पर जल संरक्षण व नदी पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आज ग्राम के समीप से गुजरने वाली केन नदी जहाँ पर जल भराव कर पानी को संरक्षित किया जा सकता है, ऐसे स्थल का चिन्हांकन कर प्रस्फुटन समिति के सदस्यों व ग्राम के समीप की प्रस्फुटन समिति जमुनिया, चिखला, सैदा के सदस्यों के सहयोग व श्रमदान से बोरी बंधान का कार्य किया गया। निश्चित रूप से जल संरक्षण बहुत जरूरी है जल के घटते स्तर को बढ़ाने व जल का उपयोग पीने व मवेशियों को गर्मी में पीने के लिए पानी रोककर जलभराव किया जा सकता है, जो गर्मी में उपयोगी साबित होगा। इस कार्य को पूर्ण कर दूसरे स्थल पर चिन्हित कर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जल के उपयोग व नदियों को जीवित रखने का अभियान जनअभियान परिषद के द्वारा पूरे प्रदेश भर में नवांकुर व प्रस्फुटन समिति जो समाजसेवा के क्षेत्र में स्वयंसेवक तैयार कर गतिविधियों को कर रही है, ग्रामीण इलाकों में प्रस्फुटन समिति जो हर ग्राम में सक्रिय सहभागिता निभा रही है। उन सभी का सहयोग सराहनीय है। आज के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अरविंद शाह, नवांकुर संस्था के रीतेश यादव, सेक्टर प्रभारी उमेश त्रिपाठी, परामर्शदाता शरद यादव, प्रस्फुटन समिति के विनोद यादव, अवधेश यादव, कमलेश यादव, अखिलेश कुमार, कमलेश पटेल आदि ने मिलकर श्रमदान किया व सहयोग रहा।