रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
ढीमरखेडा ब्लॉक को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करवाने संबंधी, आदिवासी संगठन ढीमरखेडा द्वारा राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी ढीमरखेडा को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें जयस ढीमरखेडा के क्रांतिकारी युवाओं के साथ जयस कुंडाम टीम भी सामिल हुई साथ ही गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी का भी समर्थन मिला। इसके लिये गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी एवं कुंडम जयस टीम का विशेष योगदान रहा