रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी
उमरियापान- खेल विकास समिति के तत्वाधान में उमरियापान स्थित अंधेलीबाग ग्राउंड में खेली जा रही लैदरबालसंतोष क्रिकेट ट्राफी में सोमवार को दूसरा लीग मैच जबलपुर क्लब और डीसीए कटनी टीम के बीच खेला गया। जिसमें कटनी टीम ने 7 विकेट से मैच पर जीत दर्ज कर क्वार्टर में प्रवेश कर लिया। डीसीए कटनी ने टास जीतकर पहले जबलपुर टीम को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। निर्धारित 20 ओवर में जबलपुर टीम ने 9 विकेट खोकर 129 रनों का स्कोर खडा किया। जबलपुर की ओर से बल्लेबाज जलज ने 28 रन, शानू ने 26 व राहुल ने 23 रन बटोरे। कटनी की ओर से गेंदबाज मनीष ने 4 विकेट, प्रहलाद व अंकित ने 2-2 विकेट झटके। वहीं गेंदबाज अनुराग को 1 विकेट की सफलता मिली। जवाबी पारी में कटनी टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 14 वें ओवर में 129 रनों का लक्ष्य पार कर मैच पर जीत दर्ज कर ली। कटनी की ओर से बल्लेबाज पुष्पेंद्र ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके व 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाये। वहीं बल्लेबाज मनीष कश्यप ने 37 रन व अनुराग ने 8 रन बटोरे। जबलपुर की ओर से गेंदबाज शानू ने 2 विकेट एवं हिमांशु ने 1 विकेट चटकाए । मैच में कटनी के आलराउंडर खिलाडी मनीष कश्यप मैन आफ द मैच रहे। उन्हें समिति द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर विजय दुबे, अश्वनी शुक्ला, जगन्नाथ मांझी, सिद्धार्थ दीक्षित, पुरूषोत्तम पांडे सहित खेलप्रेमियों की मौजूदगी रही। स्पर्धा में आज 27 दिसंबर को बनारस क्लब और एमएस कटंगी के बीच तीसरा लीग मैच खेला जाएगा। समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने खेलप्रेमियों से पहुंचने की अपील की है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी