प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(सिवनी मालवा) स्थानीय रेस्ट हाउस में विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पिछले 4 वर्षों के दौरान स्वीकृत हुए कार्यों की जानकारी दी एवम कोरोना कॉल के कारण 2 वर्षों से विकास कार्य रुका हुआ था सन 2021-2022 में बजट एवं अनुपूरक बजट में सीवनी -मालवा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में 100 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इससे सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत होगी । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के जन्मोत्सव पर नागरिकों को शुभकामना देते हुए विधायक ने बताया कि केसला क्षेत्र के विभिन्न गांव के लिए 14 किलोमीटर के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई एवं उसी केसला क्षेत्र के लिए 12 किलोमीटर के लिए 9 करोड़ की राशि भी स्वीकृत हुई है केसला क्षेत्र आदिवासी अंचल होने एवं वन ग्रामों के कारण प्रधानमंत्री सड़क योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री से चर्चा कर 2 गांव के लिए 19 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, सुपरली गांव से बेराखेड़ी का मार्ग के लिए तीन करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, गडरिया से चंद्रपुरा तक 13 किलोमीटर के लिए ₹13 करोड़ बाबरी से बगवाड़ा तक सड़क निर्माण के लिए 21 किलोमीटर स्वीकृत राशि 15 करोड़ टेंडर हो चुके हैं, काम शुरू होने वाला है। बाबड़िया भाऊ से गुरंगघाट तक 12.38 किलोमीटर 8 करोड़ की राशि स्वीकृत इसके अलावा विकास खंड में और रोड स्वीकृति के लिए आवेदन दिया है प्रयास चल रहा है।
गर्ल्स कॉलेज भवन जो एक छात्रावास में बमुश्किल चल पा रहा है, उसके लिए बीज विकास निगम की भूमि आबंटितहो गई है। शिक्षा विभाग को आबंटित कर दी गई है उसके लिए शासन द्वारा 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, डोलरिया कॉलेज हेतु भी 5 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के साथ भवन निर्माण का काम चल रहा है। विधायक ने बताया जनपद भाजपा की है नगरपालिका में भाजपा है हम सिवनी मालवा को प्रदेश की सर्वोत्तम तहसील बनाने के लिए कृत संकल्प हैं, प्रयास करते रहेंगे विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया कि भाजपा हमेशा ही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ आगे बढ़ती रहेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान पर सीएम राइस स्कूल भवन निर्माण के विरोध के नारे लगते रहे एवं एबीवीपी के साथ ही युवाओं ने विधायक प्रेमशंकर वर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की कि एकमात्र खेल मैदान है उस पर कोई भवन निर्माण ना किया जाए। विधायक ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर से चर्चा कर शीघ्र ही इसका निराकरण किया जाएगा।