उमरियापान- उमरियापान स्थित अंधेलीबाग खेल ग्राउंड में रविवार से स्वर्गीय मुरारीलाल चौरसिया की स्मृति में लैदरबाल संतोष क्रिकेट ट्राफी शुरू हुई। सरपंच अटल ब्यौहार, शिवकुमार चौरसिया, राजा चौरसिया ने फीता काटकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। तदुपरांत अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच जेएमएसबी सतना टीम और नरसिंहपुर टीम के बीच सुबह खेला गया। जिसमें नरसिंहपुर टीम ने 7 विकेट से मैच पर शानदार जीत दर्ज कर स्पर्धा के अगले पायदान में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर बसंत चौरसिया, कमलेश चौरसिया, आशीष चौरसिया, सिद्धार्थ दीक्षित, पारस पटेल, शैलेंद्र पोराणिक, बसोरी चौरसिया, संतोष सोनी, ओमप्रकाश पटेल, हनी चौरसिया, मिकी चौरसिया, संदीप चौरसिया आदि उपस्थित रहे। स्पर्धा में आज 26 दिसंबर को डीसीए कटनी एवं जबलपुर क्लब के बीच दूसरा लीग मैच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। आयोजक खेल विकास समिति ने खेलप्रेमियों से पहुंचने की अपील की है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी