संवादाता इंद्र कुमार पटेल ढीमरखेड़ा
सिलोडी वन चौकी की टीम दादर सिहुडी के जंगल में निरीक्षण के दौरान घूम रही थी उसी वक्त गोली चलने की आवाज सुनाई दी आवाज सुनते ही वन विभाग की टीम ने जंगल में घेराबंदी कर गोली चलाने वाले लोगों को पकड़ने की कोशिश की गई जिसमें तीन लोग पकड़े गए 6 फरार जिससे यह पता चला कि यह लोग शिकार करने की मंशा से जंगल में आए हुए थे जो जंगल में फायर करते हुए पकड़े गए
जिनके पास से दो बंदूक और गोला-बारूद भी बरामद किया गया जिसके उपरांत तीन अपराधियों को ढीमरखेड़ा सिविल कोर्ट मैं पेश किया गया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया जेल भेजे गए आरोपी भूरे सिंह नन्हे सिंह शिव सिंह अभी भी 6 अपराधी फरार