ब्लॉक प्रमुख ऐराया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ऐराया ने किसानों को श्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला । कृषि विभाग के BTM अम्बरीश सिंह भदौरिया ने मोटे अनाजो की उन्नत खेती की विस्तृत जानकारी दिये। ADO PP ने फसलो को कीट-रोगों से बचाव की जानकारी दी। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी खागा कृष्ण कुमार ने कृषि विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी दिए। गोष्ठी के नोडल अधिकारी महेश कुमार शुक्ला जी ने जैविक खेती के माध्यम से कृषको को अपनी आमदनी बढ़ाने के गुण बताये ।मंच का संचालन ATM हरिश्चंद्र सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर कृषि विभाग के देवेंद्र सिंह,आशीष सिंह एवं प्रगतिशील कृषको को प्रस्सति पत्र देकर समान्नित किया गया । इस अवसर पर दिनेश सिंह,शत्रुघ्न सिंह,निर्मला देवी,कुलदीप सिंह ,दीपंकर सिंह आदि कृषक उपस्थित रहे।
एमपी न्यूज कास्ट की कवरेज शिवकरन सिंह की कवरेज फतेहपुर से।