प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज आदिवासी कोरकू कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा कास्दे ने चिंता करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा हैं। लेकिन कहीं न कहीं आदिवासी कोरकू समाज के क्रांतिकारियों को उपयुक्त जगह नहीं मिलने से कोरकू समाज में आक्रोश है । जिलाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे ने कहा नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी क्षेत्र के कोरकू राजा रहे राजा भभूत सिंह का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है। इसको बचाने हेतु शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी का नाम “राजा भभूत सिंह” किया जाए। जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसहमती से राकेश कास्दे को संरक्षक और कमलसिंह मवासे कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सीमा कास्दे समिति के पदाधिकारी संरक्षक एस आर सकोम, राकेश कास्दे, प्रवक्ता फागराम , नकलसिंह अखंडे, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल कलम , जिला महासचिव रामनारायण कास्दे, वरिष्ठ समाजसेवी परसराम बारस्कर केसला ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद नागले, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल काजले, सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शीलू , रामेश्वर शीलू , गणपत कलमें , वनस्गोपाल कास्दे , चैनसिंह, विमल सिंह मवासे , अजय शीलू एवं बाबई ब्लॉक, सिवनी मालवा ब्लॉक, केसला ब्लॉक से सेंकड़ों लोग उपस्थित हुए।