रिपोर्टे: आशिक अंसारी
जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत बखारी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ग्राम वासियो ने एवं क्षेत्र क्षेत्र वासियों ने पहुंचकर नेत्र परीक्षण कराया जिसमे लोगो को आंख से संबंधित आपरेशन के लिए जबलपुर देवजी नेत्रालय रवाना किया गया शिविर में मृत्युंजय सिंह सेंगर सचिव हेमंत कुमार साहू,विक्की पाठक, पत्रकार आशिक अंसारी (अस्सु) एवं महफूज अंसारी एव डॉ अनिरुद्ध चंद्रवंशी, डॉ सुरेंद्र परते, अजय वर्मा, सी एच ओ प्रियंका राय, अंजली जांघेला, संगीता उइके, रंजना शेंडे, कृष्ण लता कुमरे, कृष्णा मानव, नूर सिंह डेहरिया, सरिता यादव, मीना बरमैया, सावित्री इनवाती सभी आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता चंपाबाई करुणा सभी उपस्थित रहे
सिवनी से आशिक अंसारी की रिपोर्ट