कलेक्टर सुश्री .@rijubafna की मौजूदगी में जिले के राईस मिलर्स की बैठक में सभी राईस मिलर्स को मानक गुणवत्ता का चांवल जमा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मिलिंग में किसी भी स्थिति में तनिक भी मिक्सिंग नहीं होनी चाहिये, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।