बड़वानी जिला अवैध लकड़ी के कारोबार का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है बड़ी बात ये है की जिले में अंधाधुन पेड़ो की कटाई हो रही है और लकड़ी माफिया धड़ल्ले से जिले से अवैध लड़की अन्य शहरों में सप्लाय कर रहे है जिन्हें न कोई देखने वाला है न कोई रोकने वाला ऐसा ही एक मामला आज जिला मुख्यालय पर देखने को मिला जब मुखबिर से सूचना मिलने पर वन मण्डल के द्वारा एक मिनी ट्रक को रोका तो उसमें गीली निम व बबुल की लकड़ी ठूस ठूस कर भरी हुई मिली और चालक के पास एक लेटर मिला जिसपर ग्राम पंचायत कल्याण पूरा के सरपंच की सील साइन किया हुआ
एक लेटर मिला जिसमे उक्त वाहन में लकड़ी भर मुक्तिधाम हेतु ले जाया जाना दर्शाया गया जबकी वाहन में लड़की गीली भरी हुई पाई गई जिसे वनमंडल ने जप्त कर विवेचना में लिया है वनमंडल के रेंजर का कहना है की लकड़ी पकड़ने का काम राजस्व विभाग का है जिले से जो अवैध वर्षों की कटाई कर लकड़ी बेची जा रही है इसमें वन मंडल का कोई लेना देना नही है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*