कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा बुधवार दोपहर बिलहरी स्थित कृष्णा वेयर हाउस एवं धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से कहा कि जिस दिन स्लॉट की बुकिंग करें उसी दिन धान उपार्जन केन्द्र मे लांए इससे केन्द्र मंे अनावश्यक भीड़ नहीं होगी। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किसानों से धान उपार्जन केन्द्र की समस्याओं के बारे में पूछे जानें पर किसानों द्वारा यहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया साथ ही किसी भी तरह की समस्या न होने की बात कही।
कलेक्टर द्वारा उपार्जन केन्द्र में तुलाई आदि के दौरान किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क लिये जाने की बात पूछने पर किसानों द्वारा कहा गया कि यहां किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा केन्द्र मंे लाई गई धान की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि वेयर हाउस की उपलब्धता होने से किसानों को अपनी धान सुरक्षित रखनें की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।