कटनी (14 दिसंबर)-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13 वीं किश्त का लाभ केवल आधार से लिंक बैंक खाता मं प्रदान किया जायेगा। जिनका ई-के.वाय.सी पी.एम किसान पोर्टल पर पूर्ण किया जा चुका होगा और भूमि संबंधी जानकारी को हितग्राहियों से लिंक किया जा चुका है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के सभी तहसीलदारों को बैंक खातों के आधार लिंक करवाने के कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी गई है। अभी तक जिले के एक लाख 33 हजार 832 किसानों का ई-के.वाय.सी हो चुका है, जबकि 25 हजार 528 पात्र किसानों का ई- के.वाय.सी होना लंबित है।
जिला प्रशासन ने किसान भाईयों से अपना ई- के.वाय.सी और आधार नम्बर से बैंक खाता लिंक कराने की अपील की है। ताकि बिना किसी समस्या के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवीं किश्त का उन्हंे लाभ मिल सके।