पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीम घनश्याम धनगर ने सुनी समस्याएं जांच के लिए कमेटी गठित कर छात्राओं को समझाइश देकर वापस लौटाया
बड़वानी- जनजातीय सीनियर बालिका छात्रावास अंजड़ की छात्राएं आज सुबह सवेरे लगभग 15 किलोमीटर बस से सफर तय कर बड़वानी कलेक्ट्रेट कार्यालय हॉस्टल वार्डन की शिकायत करने पहुंची इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीएम घनश्याम धनगर ने छात्राओं को कलेक्ट्रेट जाते देख उन्हें रोक कर कलेक्टर कार्यालय आने की वजह जानी व उनकी समस्याओं को समझा इस दौरान छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए समस्याओं से अवगत करवाया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम घनश्याम धनगर द्वारा तत्काक कलेक्टर को जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त से चर्चा कर जांच दल का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए गया है वहीं उन्होंने इस दौरान बालिकाओं से बातचीत कर उनके सामान्य ज्ञान को भी परखा और पढ़ाई के टिप्स भी दिए बालिकाओं
से बातचीत कर उन्हें समझाइश देकर बालिकाओं को वापस बस के माध्यम से अंजड़ भेज दिया गया बस के माध्यम से अंजड़ से बड़वानी पहुंच जाना अपने आप में गंभीर मामला है पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जब हॉस्टल मैं रहने वाली छात्राएं अक्सर हॉस्टल वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आती है और पैदल या किसी अन्य माध्यम से हॉस्टल छोड़ अधिकारियों से मिलने पहुंच जाती है इसे लेकर भी जिम्मेदारों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*