नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम ने कांग्रेसजनों के साथ फौजदार पेट्रोल पंप के सामने स्थित डा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया साथ ही बाबा साहब के विचारो को साझा किया
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा -जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बाबा साहब के इस महान विचार को बताया जीवन लंबा होने के बजाए महान होना चाहिए। ज़िला कांग्रेस सचिव राजेश राठौर बब्लू ने कहा जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।
युवक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष तोमर ने कहा भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो।
आईं टी सेल प्रदेश सचिव कपिल यादव ने कहा आज भारत में हर नागरिक को जो संविधान में जो शक्तियां प्राप्त है वह बाबा साहब अम्बेडकर की बदौलत है
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करने वालो मे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश शर्मा,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी , शिवमंगल सिंह चौहान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष तोमर , विजय वर्मा , राजेश राठौर बब्लू , युवक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल , उमाशंकर यादव मुन्ना , अक्षय दीक्षित , मोहन वैरागी , कपिल यादव , विजेंदर राजपुत , मोहन वैद्य , रिज़वान ख़ान , राजेश चौहान , रेहान मिर्जा , गोविन्द रघुवंशी , कृष्णा चौहान , विक्की आर्य , बलवीर चौहान , जागेश यादव , राजू राजोरिया , अंकित दुबे , उदय ठाकुर , बबलेश पटेल , सोहेल खान , नेमी चन्द्र धुर्वे , अनुराग रायचंदानी, अमन ठाकुर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शमिल थे।