विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा स्व. नारायण,सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को काले बाग स्थित विश्राम धाम वृद्ध आश्रम में स्व.जगदीश नारायण पौराणिक एसडीओ सिंचाई विभाग की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में एवं पार्षद सौदान सिंह यादव की अध्यक्षता समाजसेवी दिलीप देसाई के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें नेत्र सहायक दिनेश दुबे ने वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण किया एवं इस अवसर पर अनुराग पौराणिक वंदना पौराणिक शुभ आंजना पौराणिक ने मरीजों को फल विस्किट का वितरण कर निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी सुनील बाबू पिंगले ने कहा कि स्वर्गीय जगदीश पौराणिक ने नगर गंजबासौदा ही नहीं अपितु संपूर्ण जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी एक चित्रकार संगीतकार एवं समाज सेवा के विभिन्न आयामों में काम करते हुए सभी वर्गों की सेवा करने में अपना सौभाग्य समझते थे। कैलाश सक्सेना एवं सौदान सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रकाश डालते हुए उन्हें सभी समाजों का मैं उनकी काफी पेट थी और वह सभी समाज के सभी वर्गों के लिए सर्वहारा वर्ग के लिए चिंतित रहते थे और समाज सेवा जल बचाओ अभियान पर्यावरण बचाओ अभियान एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया उन्होंने आशा व्यक्त की उनके पुत्र जन एवं परिजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे दिलीप देसाई ने भी उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व के कई संस्मरण साझा किए कार्यक्रम का संचालन सुनील बाबू ने किया एवं आभार व्यक्त अनुराग पौराणिक ने किया इस अवसर पर विश्राम धाम की केयरटेकर नेहा श्रीवास्तव सहित अनेक महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।