कटनी।कलेक्टर अवि प्रसाद ने आज दिव्यांचल गार्डन कटनी पहुंचकर यहां राज्य शासन के एम एस एम ई विभाग द्वारा 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले स्वयं सिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर के स्थल निरीक्षण के दौरान लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
स्वयं सिद्धा रोजगार मेला के तहत ट्रेड फेयर, स्टार्ट अप कान्क्लेव और इंडस्ट्रियल कानक्लेव का आयोजन होगा। इससे युवाओं को स्व-रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने तीन दिवसीय आयोजन के दौरान उद्यानिकी , किसान कल्याण एवं कृषि, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, पर्यटन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा खनिज विभागों के स्टॉल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा कटनी उद्योग विभाग के एक जिला-एक उत्पाद, लघु उद्योग निगम की भी प्रदर्शनी स्टॉल लगाने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।