प्रचलित नाम ओमू केवट 38- 40 वर्षीय वल्द मंजू केवट इंद्रजीत की दफाई वार्ड क्रमांक 3 युवक की लाश पनीहाई मन्दिर के समीप नीम के पेड़ से लटकती नजर आई।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने स्थानीय युवाओं के द्वारा उतरवाया युवक का मृत शरीर।
पंचनामा कर पीएम के लिए विजयराघव गढ़ किया रवाना।
मृत शरीर में ताजी गंभीर चोटें नजर आने के कारण परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
लाश के पास से नहीं हुआ बरामद उसका एंड्राइड फोन,पर्स एवं उसमें रखी आईडी।
लगभग 25 से 30 फुट ऊंचे नीम के पेड़ में 15 फुट की डगाल से दुपट्टे से लटकता नजर आया मृत शरीर।
बरहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि आखिर यह हत्या है या आत्महत्या।
रिपोर्ट:- गुलशन चक्रवर्ती।
कैमोर।