कटनी(30 नवम्बर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशानुसार बुधवार को नायब तहसीलदार उमरियापान एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक रवि बड़गैया ने संयुक्त रूप से विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के केन्द्रों का निरीक्षण किया।
साथ ही बी.एल.ओ. को फार्म 6,7 एवं 8 भरने एवं अभिलेख संधारित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो को बदल कर रंगीन छायाचित्र मतदाता सूची में लगाने के कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी गई।
अधिकारी द्वय ने बुधवार को 91-बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 27 से अधिक मतदान केन्द्रों का औचक भ्रमण किया और संभागायुक्त जबलपुर एवं आयोग द्वारा बनाये गये रोल प्रेक्षक बी.चन्द्रशेखर के दौरे के मद्देनजर सभी जरूरी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।