रिपोर्टर बरही नीरज तिबारी
कटनी(28 नवम्बर)- शासकीय महाविद्यालय बरही में भोज का अध्ययन केन्द्र भी संचालित हो रहा है भोज विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, भोज समन्वयक प्रो. आर. के. त्रिपाठी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय सतना के निर्देशक डॉ. राजेश गर्ग ने भोज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों को दी साथ ही बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों को करने के बाद उन्हें किन किन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. आर. जी. सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे,
डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. के. के. निगम, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती रूपा शर्मा, श्री पवन दुबे, श्री अनुराग सोनी, श्री मनोज कुमार चौधरी, संतोषी तिवारी, विपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, राजेंद्र साकेत, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष साहू, शुभम, संतोष, शिवम, धर्मेंद्र, निगम, अनुज, ललन, अशोक, दीपांजलि, पूजा, भारती, रामभजन, वर्षा, सपना, लक्ष्मी, जितेंद्र, रश्मी, दीप्ति, रागिनी, शैलकुमारी, सर्वेश, अतुल, शिवराज, कंचन, राधा, कल्पना, रंजीत, मंदाकिनी, द्रोपती, ईशा, निधि, सरस्वती, आंचल, नैंसी, शिवम, शिवलाल, शीतल, सानिया, गोल्डी, संगीता आदि उपस्थित रहे।