कटनी(25 नवम्बर)- बरही तहसील के वनांचल मे स्थित ग्राम बंजर-बरेला वासियों के लिए गुरुवार को कलेक्टर अवि प्रसाद का दौरा खुशियों की सौगात का सबब बन गया। यहां शुक्रवार को उनके गांव की वर्षों पुरानी सड़क बनाने की मांग पूरी हुई। यहां जनभागीदारी मद से करीब 43 लाख रुपये की लागत से बनने वाली लगभग ढ़ाई किलो मीटर लंबी ”मॉ शेरावाली“ सड़क के निर्माण कार्य का उत्सवी माहौल में थाली और ताली बजाकर ग्रामीणों की मौजूदगी मे स्थानीय निवासी हेतराम विश्वकर्मा ने सड़क का भूमिपूजन किया।
कलेक्टर अवि प्रसाद और वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने गुरुवार को गांव का भ्रमण किया था। इस दौरान ही ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने की समस्या का जिक्र किया था, और बताया था कि बरसात के दिनों मे कीचड़ हो जाता है, आने-जाने मे बहुत दिक्क्त होती है। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से सड़क बनवाने का वादा किया, और ग्रामीणों से कहा कि सड़क बनाने मे ग्रामीणों को श्रमदान करना होगा। सभी ने कलेक्टर के इस प्रस्ताव पर सहमति दी और ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूरे उत्साह से विधि-विधान और पूजा-अर्चना कर सड़क निर्माण का काम शुरु किया।
बंजर-बरेला की इस निर्माणाधीन सड़क मे 3 पुलियां भी बनेंगी। इस सड़क का भूमिपूजन गांव के हेतराम विश्वकर्मा ने किया। जो 8 सितम्बर 2022 को बाघ के हमले से घायल हो गए थे। हाल ही मे कलेक्टर ने उनसे भेंट कर उनके हौसले और जज्बे की सराहना की थी। कलेक्टर ने हेतराम को बेहतर इलाज का भी भरोसा दिलाया था।
सड़क का नामकरण ‘मॉ शेरावाली’ सड़क
दरअसल यहां बाघ का मूवमेंट होना ग्रामीणों के लिए सामान्य बात है, और ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र माता खेरमाई का मंदिर भी गांव मे है। ऐसे मे ग्रामीणों का मानना है, कि माता का सवारी वाहन शेर है। मातारानी की कृपा से ही कलेक्टर का दौरा हुआ है, जिससे जल्दी ही निर्माणाधीन सड़क से जुड़ने वाले 5 गांवों का भाग्य संवरेगा। इसलिए ग्रामीणों ने इस सड़क का नाम ”मॉ शेरावाली सड़क“ करने के कलेक्टर के सुझाव पर गुरुवार को ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस नाम को सहर्ष स्वीकार किया और कलेक्टर श्री प्रसाद की इस नेक पहल की सराहना की।
बदलेगी गांव की तस्वीर
सड़क निर्माण कराने की कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल पर बरेला निवासी विनोद सिंह सोलंकी ने कहा कि सड़क बनने से गांव वालों को बड़ी राहत मिलेगी, कलेक्टर साहब ने गुरुवार को सड़क बनवाने की बात कही और शुक्रवार से काम भी शुरू हो गया। वहीं सरपंच बिन्दी बाई और पंच चंपाबाई ने कहा कि ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात, ग्रामीणों को आजीवन कलेक्टर अवि प्रसाद की याद दिलाएगी।
जिंदगी होगी सहज
हेतराम विश्वकर्मा ने कहा कि सड़क के बन जाने से गांव वालों की जिंदगी सहज हो जाएगी। आवागमन, कृषि कार्य, बाजार की आवाजाही और बीमारी के इलाज हेतु आने-जाने मे सुविधा होगी। ग्रामीण इसी बात से खासे खुश हैं, कि बंजर-बरेला गांव के बसने से लेकर अब तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली। लेकिन नये-नये जिले मे आए कलेक्टर ने उनकी मांग को तत्काल मान कर सड़क निर्माण का कार्य शुरु करा भी दिया। इस मौके पर जनपद पंचायत के सीईओ के. के. पांडे व कार्यपालन यंत्री आर ई एस श्री खटीक और ग्रामीण जन मौजूद रहे।