कटनी,। मांझी समाज जिला कटनी द्वारा आगामी 15 जनवरी रविवार को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय रविवार को होटल योगा में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया। बैठक के प्रारम्भ में सभी सदस्यों ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी, इसके उपरांत जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया ने परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह के आयोजन का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहे थे। अब समय आ गया है कि इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे समाज की गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न हो सकें। संरक्षक योगेश सोंधिया ने कहा कि परिचय सम्मेलन की तारीख घोषित करते हुए आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाए, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। कार्यक्रम अध्यक्ष रविकांत रैकवार ने बताया कि इस आयोजन में केवल कटनी जिला ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों और छत्तीसगढ़ से भी सामाजिक बंधुओं की सहभागिता होती है। कटनी के इस आयोजन की पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान है। संरक्षक सुखराम निषाद ने कहा कि
आयोजन में विवाह योग्य अधिक से अधिक युवक-युवतियों के परिचय कराने पर जोर दिया जाए, जिससे स्वजातीय बंधुओं को आयोजन का लाभ मिल सके। कोषाध्यक्ष एड. दिनेश बर्मन ने कहा कि परिचय सम्मेलन के लिए अब ज्यादा समय नहीं है, इसका पूरे जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सचिव सचिन कश्यप ने बताया कि परिचय सम्मेलन के पहले प्रत्येक रविवार को समाज की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमे तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक के अंत में समाज के संरक्षक सत्यनारायण निषाद, जबलपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी बुद्धसेन सोंधिया एवं सक्रिय साथी दीपक मांझी के गोलोकगमन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष आशीष रैकवार एवं आभार प्रदर्शन नगर उपाध्यक्ष नितिन रैकवार ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में संरक्षक सुखराम निषाद, जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया, योगेश सोंधिया, कार्यक्रम अध्यक्ष रविकांत रैकवार, अशोक वर्मा, सचिव सचिन कश्यप, कोषाध्यक्ष दिनेश बर्मन, राजेश निषाद, विजय सोंधिया, नगर अध्यक्ष आशीष रैकवार, प्रकाश रैकवार, रमेश रैकवार, सोनू सोंधिया, जितेंद्र सोंधिया, नितिन रैकवार, भीम बर्मन, प्रकाश चन्द्र रैकवार, रवि बर्मन, विनय सोंधिया, पंकज बर्मन, संतोष बर्मन, सुनील रैकवार आदि की उपस्थिति रही।