प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सिवनी मालवा) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के सुपरवाइजरो की बैठक जनपद सभागृह में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर को बताया गया कि बीएलओ द्वारा जो नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। सुपरवाइजर उनकी सूक्ष्मता से जांच कर ले मृत्यु एवं शादी होने के कारण नाम काटना जायज है। शिफ्ट होने वाले मतदाताओं के नाम की जांच सूक्ष्मता से की जाए। जितने नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं, उनकी सूची मतदान केंद्र पर लगाई जाए तथा पंचनामा बनाकर सुपरवाइजर को दिया जाए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नवीन मतदाता 18 वर्ष से 19 वर्ष आयु के नाम जोड़ने पर विशेष रुप से कहा गया जिन बीएलओ द्वारा नवीन मतदाताओं के नाम नहीं जोड़े गए हैं, उनसे वन टू वन चर्चा की गई । बताया गया कि बीएलओ एवं सुपरवाइजर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिनांक 21 नवंबर 2022 से बीएलओ को डोर टू डोर भ्रमण करके नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ना है। बैठक में सिवनी मालवा, डोलरिया तथा केसला के सुपरवाइजर उपस्थित थे।