बटियागढ रिपोर्टर संतोष सिंह
शासकीय मॉडल स्कूल बटियागढ की छात्राओ की योग क्लास योग स्वस्थ और निरोग रहने की सबसे प्राचीन विधा योग प्राणायाम,स्कूल शिक्षा विभाग के जिला योग विभाग दमोह के निर्देशानुसार सप्ताह मे प्रत्येक शनिवार को योग कक्षाये संचालित की जाने निर्देश है,जिसके परिपालन मे मॉडल स्कूल बटियागढ संस्था प्रमुख अर्जुन पटेल के निर्देशन और योग क्लव प्रभारी डीसी बैन,शिक्षिका प्रीति वर्मन द्वारा विद्यालय के बच्चो को योग प्राणायाम ध्यान की मुद्राओं को साप्ताहिक योग कालखंड के माध्यम से सिखाया जा रहा है संस्था मे महाराणा प्रताप योग क्लव ने नाम से योग क्लब पंजीकृत है जिसमे बच्चो से लिखित सहमति प्राप्त कर योग शिक्षा प्रदान की जा रही है,बच्चे रूचि के साथ योग गतिविधीयो को सीख रहे है,और योग को अपनी दिनचर्या मे समायोजित कर रहे है।
बटियागढ़ से संतोष सिंह ठाकुर