प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी) पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म जयंती कार्यक्रम पुरानी इटारसी के गोस्वामी गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के तेल चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ठोस निर्णय वो लेती थी। जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया। उनमें भूगोल बदलने की ताकत थी। आज देश आर्थिक सामाजिक रूप से टूट रहा है। उन्होंने सामन्तवाद को खत्म किया, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया उनका योगदान अविस्मरणीय है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय ने कहा कि इंदिरा गांधी ने विश्व मे अपनी व भारत की मजबूत छवि का निर्माण किया दुनिया के कई शासनाध्यक्ष उनकी नीतियों के कायल रहे। जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष् विजय बाबू चौधरी ने बताया कि इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती है। रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 की क्रांति की अलख जगाई और अपनी शहादत दी। वहीं इंदिरा गांधी ने आजाद भारत को विकास में नई दिशा दी और अलगाव वादियों ने उनकी हत्या की इन्हें देश हमेशा याद रखेगा। प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड प्रदेश अध्यक्ष् गज्जू तिवारी ने कहा कि एक गांधी ने देश को आजाद करवाया इंदिरा गांधी का नाम विश्व मे सम्मान के साथ लिया जाता है। आज राहुल गांधी भी इन देश मे नफरत फैलाने वाले ताकतों के खिलाफ पद यात्रा पर निकले है। अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष् अजय अहिरवार ने कहा कि पिछड़े, दलित, आदिवासी सर्वहारा वर्ग के लिए बहुत कार्य किये आज यह वर्ग फिर से पिछड़ रहा है। इसे आगे लाना है नफरत के दौर में कांग्रेस व राहुल काँग्रेस पार्टी एक उम्मीद की किरण है। कार्यक्रम में जिला महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष् नेहा चावरे, पार्षद दिलीप गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलु व आभार दिलीप गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर काँग्रेस खेल विभाग जिला अध्यक्ष् रामशंकर सोनकर, जिला कामगार काँग्रेस विभाग अध्यक्ष् कन्हैयालाल बामने, प्रवीण गांधी, आई टी सेल जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे, सेवादल यंग बिग्रेड नगर अध्यक्ष शुभम वालिया, अनूप गांचले, सचिन मेहरा, कपिल अहिरवार, दिनेश बारोलिया, बाल काँग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित पटेल, विपिन वालिया, सोनू कुशवाहा, श्रवण मालवीय, सरला गोस्वामी, लक्ष्मी जावलकर, उर्मिला बामने, अंजू विश्कर्मा, अनेक काँग्रेस जन उपस्थित थे।