प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(सलकनपुर) बुदनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि दिनांक 15/11/22 को अज्ञात चोरो द्वारा सलकनपुर विजयासन देवीधाम मंदिर में चोरी की घटना कारित की थी। प्रकरण में सतत् प्रयास कर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर नोटो से भरी दो बोरिया जप्त की गई। समिति के बताये अनुसार एवं सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर 06 बोरी चोरी होना पाया गया। समिति द्वारा प्रत्येक बोरी में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये एवं कुल मशरुका लगभग 10-12 लाख होना बताया गया। आरोपियो से पूछताछ पर सभी बोरियो की राशि दो बड़ी बोरियो में ठूस ठूस कर भरकर जंगल में छुपाना एवं खाली बोरिया मंदिर के पास फेंकना पता चला। मंदिर के पास से तीन खाली बोरिया जप्त की गई। नोटो की बरामद की गई बोरियो का सत्यापन मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के समक्ष कराया गया, जस बोरियों का मंदिर समिति के प्रतिनिधियो द्वारा अवलोकन करने पर जम बोरिया काफी बडी एवं भारी होना बताया एवं बोरी की गाठ भी बदली होना बताया। मंदिर समिति के प्रतिनिधियो के समक्ष विधिवत् राशि की गणना करने पर कुल जप्त राशि 10,28,384 रुपये पाई गई। आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड लेकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।