कटनी (18 नवंबर)- जनपद पंचायत रीठी क्षेत्रअंतर्गत ग्राम कठौतिया में निर्माणाधीन जल संरचनाओं,अमृत सरोवर के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब और अपूर्ण प्रधानमंत्री आवासों का शुक्रवार शाम को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने निरीक्षण कर जायजा लिया। सीईओ श्री गेमावत ने सहायक यंत्री और उपयंत्रीयों को तकनीकी मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तालाब निर्माण तय समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जल संरचनाओं के निर्माण में पर्याप्त जलभराव हो इस बात पर विशेष ध्यान रखें ताकि कृषको और ग्रामीणों को सिंचाई एवं निस्तार हेतु अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सीईओ श्री गेमावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन एवं अपूर्ण आवास हितग्राहियों से से रूबरू होकर आवास शीघ्र पूर्ण कराए जाने की समझाइश दी। उन्होंने हितग्राहियों से संवाद करते हुए कहा कि आप जितनी जल्दी आवास निर्माण में प्रगति लाएंगे, उतनी ही जल्दी किस्त की राशि आपको प्राप्त हो सकेगी और आवास पूर्ण होने के पश्चात आपके पक्के मकान का सपना सच हो सकेगा।
निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।