प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा अपने जन्मदिन पर मंदिर की आकृति एवं उसमें लगी हनुमान जी की फ़ोटो का केक काटा है इसी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुर द्वारा भोपाल तिराहे पर विरोध स्वरूप कमलनाथ के पोस्टर पर कालिख पोती और जमकर नारेबाजी की गई। भाजयुमो महामंत्री दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के आह्वान पर भाजयुमो ने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ हमारे आराध्य हनुमानजी जी की फ़ोटो लगा केट काटा है जो कि निंदनीय है। इस विरोध प्रदर्शन के अवसर पर भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी ने कहा कि कांग्रेस वोट के लिए सिर्फ हनुमानजी को याद करती है इनके नेता केक पर हनुमानजी की तस्वीर लगाते है और फिर उसे काटते है। कमलनाथ का यह कृत्य हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के पोस्टर पर कालिख़ पोती। इस अवसर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल , संतोष मीणा , महामंत्री दुर्गेश मिश्रा , जयंत चौहान , जसवीर बावरा , अमन चुटीले , सक्षम अग्रवाल , प्रवेश सोनी , महेंद्र सोनी , पियूष बगग्न , यश तिवारी , अभिषेक सिंह , शाखा सिंह , ऋषभ शुक्ला , मयंक गौर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।