प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (पिपरिया) विभिन्न संगठन ने तहसील कार्यालय में दिए आवेदन के द्वारा मांगे रखी कि दिल्ली में श्रद्धा के हत्यारे आफताब को फाँसी मिले। फास्ट ट्रैक कोर्ट में यह केस चलें। देश में लव जिहाद के विरुद्ध किसी भी घटना का केस फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलें। भारत की केंद्र सरकार लव जिहाद के विरुद्ध तुरंत केंद्रीय कानून बनाएँ। श्रद्धा की घटना के विरुद्ध भारत की केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें व्हाइट पेपर प्रकाशित कर लव जिहाद की घटनाओं के बारे में समाज को सावधान करें। पिछले कुछ वर्षों से लव जिहाद के योजनाबद्ध षड्यंत्र के कारण देश में हिंदू महिलाएँ, उन के परिवार असुरक्षित हो गएँ हैं। देश में जगह-जगह पर हिंदू युवतियों, महिलाओं, बच्चियों को जाल में फँसाना, फँसाने के बाद वे नहीं मानी तो उन पर हमला करना, उन पर बलात्कार, उन की हत्या कर देना, उन का जबरन धर्मांतर करना आदि घटनाएँ देश में जगह- जगह पर हजारों की संख्या में हो रही हैं। इन घटनाओं के कारण हर एक हिंदू परिवार अपनी माँ, बहने, बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है। हरियाणा में निकिता तोमर की लव जिहाद के कारण हत्या, दिल्ली में लव जिहाद के कारण हिंदू लड़की पर गोली चलाना, झारखंड में लव जिहाद के कारण हमला कर हिंदू बेटी की हत्या, अभी ही दिल्ली में श्रद्धा के अनेक टुकड़े कर हत्या, अभी अभी गुजरात के वडोदरा में धर्म छुपाकर हिंदू बेटी से शादी और फिर उन के परिवार को धर्मांतरण के लिए धमकाना! यह तो देश भर में हिंदू महिलाओं पर लव जिहाद का जो अत्याचार का षडयंत्र, नंगा नाच चल रहा है उस के कुछ ही उदाहरण हैं। ऐसी घटनाएँ रोकने के लिए श्रद्धा के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर फाँसी हो और पूरे देश में राज्य सरकारों को निर्देश दिया जाए कि लव जिहाद की सभी घटनाओं के सभी केसेस फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलें। लव जिहाद की घटनाएँ रोकने के लिए लव जिहाद विरुद्ध केंद्रीय कानून तुरंत बने। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आप के निर्देश से भारत की केंद्रीय सरकार यह कदम तुरंत उठाकर देश की बहन बेटियों की रक्षा करेगी। महामहीम राष्ट्रपति महोदया जी, हिंदू महिलाओं की, उन के परिवार की यह भयंकर वेदना आप समझ सकती हैं। ज्ञापन देते समय
राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी,
राष्ट्रीय छात्र परिषद, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद , राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जिला कोषाध्यक्ष दीपेश पटेल, तहसील अध्यक्ष संदीप ठाकुर, तहसील अध्यक्ष किशन यादव, नगर अध्यक्ष शैलेश ठाकुर, कृष्णा पटेल, दुर्गेश ठाकुर, चंदू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।