कटनी 17 नवंबर 2022 – गुरुवार दोपहर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर निगम कटनी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अमानक पॉलीथिन विक्रेताओं पर जुर्माने के साथ ही अमानक पॉलीथिन जब्ती की कार्यवाही की गई।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ने बताया कि निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा गोल बाजार, झंडा बाजार एवं सब्जी मंडी में संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अमानक पॉलिथीन विक्रेताओं एवं उपयोगकर्ता फुटकर एवं थोक दुकानदारों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
कार्यवाही के दौरान 10 दुकानदारों द्वारा अमानक पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर लगभग 15 किलो 300 ग्राम पन्नी जब्त की जाकर 8500 रुपए का जुर्माना भी किया गया।