एक युवक का कट्टा लहराते एवं मारपीट करते हुए हुआ वीडियो वायरल
टहरौली क्षेत्र में लगातार हो रही है कट्टा वाली फोटो वीडियो वायरल
योगी के राज में दबंग बेखौफ
थाना टहरौली के अंतर्गत ग्राम धवारी का बताया जा रहा है वीडियो जिसमे कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है आपको बता दें कि योगी सरकार लगातार अंकुश पर अंकुश लगाती जा रहा है लेकिन दबंगों द्वारा कट्टा की नोक पर मारपीट बा जान से मारने की धमकी दी जा रही है आप ही वीडियो में देख सकते हैं की बंदूक की नोक पर धमकी दे रहा है उसके बाद औरत के साथ मारपीट भी करता हुआ नजर आ रहा है पूरी घटना सी सी टीबी में कैद हो गई है और शासन प्रशासन लगातार अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहा है
अब देखने बाली बात तो यह होगी कि टहरौली पुलिस क्या कार्यवाही करती है
चैनल वीडियो की पुष्टि नही करता