सिहोरा से रिजवान मंसूरी
कांग्रेस देश की सबसे प्राचीन पार्टी है,देश को आजाद कराने से लेकर आधुनिक भारत निर्माण में पार्टी का अहम योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान किया है,पार्टी कार्यकर्ताओं को सबसे सम्मानित पदाधिकारी मानती है,यह बात अमोल चौरसिया ने रविवार को मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव द्वारा खितौला में आयोजित पोलिंग एजेंट सम्मान कार्यक्रम में कही।
इस मौके पर खितोला के सात वार्डों में पोलिंग एजेंटों को तिलक लगाकर, कांग्रेस का गमछा पहनाकर,सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम अमोल चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में,वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष चोदहा की अध्यक्षता ,एकता ठाकुर,सुदीप पांडे,सुनील तिवारी,राजेश चौबे,गणेश दहिया आलोक पांडे,अकरम अंसारी,संजय गुप्ता कटोरी,प्रीति ठाकुर,नवनीत शुक्ला रमेश पटेल के विशिष्ट अतित्थ में संपन्न हुआ।
म. प्र. किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन सोनी के संयोजन में युवा नेता मनीष खंपरिया के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का संचालन साकेत पिडिहा ने किया,एवं आभार प्रदर्शन ओम नारायण श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शहीद हुए केशव पांडे जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में मुकेश पाटकर,के के दुवे, नरेन्द्र शर्मा,अग्निहोत्री, मो.जहांगीर,बालाराम तंतुबाय,इकबाल मंसूरी,लियाकत खान,राजेश अग्रवाल, हीरामन बर्मन,अमित कोल,
यूसुफ खान,गुड्डा भाईजान,प्रेमचंद दाहिया,सीमा ठाकुर सहित अनेकों कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
उपस्थित अतिथियों,पार्टी पदाधिकारियों,पार्षद,पूर्व पार्षदों सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने 2023 में पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कांग्रेस को जीत दिलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बहादुर ठाकुर,पप्पू भाईजान,अजीत विश्वकर्मा, अभिषेक चौरसिया,गुल्लू खान सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।