प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति द्वारा निरंतर माँ नर्मदा जी के घाट पर स्वच्छता अभियान जारी है। इस क्रम में समिति द्वारा रविवार को माँ नर्मदा जी के संगम स्थल बान्द्रभान पहुंचकर सफाई की। ज्ञात हो की हाल ही में बान्द्रभान मेले का आयोजन हुआ था। सफाई अभियान में जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नायाब तहसीलदार प्रमोद उइके, सरपंच शशांक मिश्रा, जनपद पंचायत के कर्मचारी सहित समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय, सदस्य सागर पटेल, राहुल वर्मा, आकाश मांझी, शिवम् गोस्वामी, योगेश कैथवास, विकास गुप्ता, अर्पित यादव, लोकेश माधव, कामेश नेमा, लोकेश विश्नोई, कौशिक बाबरिया, अनुराग वर्मा, आदित्य दुबे, अंकित सागर, जतिन यादव, अनुराग यादव, अभिषेक यादव, नीलेश मालवीय, अनिल गोस्वामी आदि सदस्य उपस्थित रहे।