कन्नौज। पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक का कार्यक्रम किया गया । जिसमें समस्त पदाधिकारी समेत पत्रकार साथी मौजूद रहे। इंदरगढ़ कस्बा के निजी संस्थान में पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष दर्शन राजपूत के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई पत्रकार साथी पदाधिकारी मौजूद रहे । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनमें से जिले में ब्लाक स्तर पर कमेटी गठित कर जल्द से जल्द पत्रकार एकता संघ का विस्तार कर जिले के उच्च शिखर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विनीत कुमार अवस्थी ने बताया कि हमारे पत्रकार साथियों पर औपचारिक तरीके से फर्जी मुकदमे लिखा कर उन्हें फंसाने की साजिश इसकी हम पत्रकार साथीघोर निंदा करते हैं । इसके साथ ही बिना किसी अपराध के हमारे पत्रकार साथियों को उत्पीड़ित किया जाता है । इसको लेकर गंभीरता से चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि हम अपने पत्रकार साथियों के खिलाफ किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं होने देंगे । इसके लिए हमारा संगठन सदैव पत्रकार साथियों के साथ खड़ा रहेगा और हर संभव उनकी मदद करेगा। इस दौरान अजय राजपूत , रामराज , अखिलेश राजपूत , श्याम सिंह राजपूत , धर्मेंद्र प्रताप , राहुल कुमार , रिंकू राजपूत , संतोष कुमार , विकास पटेल सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे ।