कन्नौज। कन्नौज के इंदरगढ़ कस्बा के मराला तिराहे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। कई वाहन स्वामियों के चालान काटे । हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया ।इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों को यातायात सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया गया। सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई वहीं लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग के लिए कहां गया। वाहन चेकिंग अभियान देख वाहन स्वामियों में हड़कंप रहा । जिसमें दोपहिया वाहनों पर हेलमेंट और जरूरी कागजात, वाहनों परसीट बेल्ट लगाकर ना चलने वालों के कई वाहन चालकों के चालान काटे गए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ वाहन स्वामियों ने इधर उधर से रास्ता बदलकर निकलना मुनासिब समझा। चेकिंग अभियान के दौरान आने जाने वालों को इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष कमल भाटी ने समझाते हुए कहा कि दोपहिया वाहनों पर हेलमेट और बड़े वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर जरूर चलें । आप किसी के लिए कुछ भी हो लेकिन अपने परिवार के लिए एक भगवान के समान हैं। सुरक्षित चले और सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंचे। क्योंकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है। सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक कर वाहन स्वामियों को जागरूक किया।