जनता इंटर कॉलेज अजीतमल औरैया में संपन्न हुई मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर की छात्रा स्वाति पाल ने चैंपियनशिप जीती स्वाति पाल ने सब जूनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लंबी कूद में प्रथम स्थान बाधा दौड़ में प्रथम स्थान तथा रिले रेस में दूसरा स्थान प्राप्त कियाl वहीं कालेज की छात्रा सुमन देवी ने सीनियर वर्ग में त्रिकूद में द्वितीय स्थान तथा बाधा दौड़ में तीसरा स्थान, तान्या ने जूनियर वर्ग 400 मीo दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने दोनों छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl