कटनी(11 नवम्बर) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने शुक्रवार को नवनिर्मित ईवीएम एवं वीवीपेट गोडाउन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम की सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी रजिस्टर एवं स्ट्रांग रूम खोलने और बंद करने संबंधी लाग बुक का भी कलेक्टर ने अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते और जिला कोषालय अधिकारी एस बी भदोरिया तथा निर्वाचन सुपरवाइजर रवि बड़गैया
सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।