सिवनी शहर से लगी शीलादेही गांव की पहाड़ी पर विराजमान माता वैष्णो देवी के मंदिर में भव्य
मेले का आयोजन किया गया है
विधायक दिनेश राय मुनमुन भी पहुंचे माता के दरबार में साथही
हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण व शहर से दर्शनार्थी पहुंचेऔर मेले का आनंद उठाया मेले में भंडारा कन्या भोज की भी व्यवस्था समिति द्वारा की गई पत्रकार साथी सहित समिति सदस्यों ने हवन पूजन किया हवन कीर्तन का धर्म लाभ आम जनता ने भी उठाया बच्चों बड़ों ने मढंई मेले आंनद लिया मेले में पुलिस बल भी मौजूद रहा