कटनी नगर पालिक निगम कटनी द्वारा आयोजित किया जानें वाला परंपरागत मेला श्री बजरंग कटाये घाट मेला इस वर्ष 09 नवंबर से 13 नवंबर तक नई साज सज्जा एवं भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
मेला अधिकारी पी.के.अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला आयोजन के प्रथम दिवस 09 नवंबर को दोपहर 2 बजे से मधई मंदिर से कटाये घाट तक शोभायात्रा आयोजित की जायेगी। दिनांक 10 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत एकल गायन, रिकार्ड नृत्य, सामूहिक नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं अंतर्गत खे-खो, कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। शाम 7 बजे से 9 बजे तक कवि सम्मेलन रात्रि 09 बजे से 10 बजे तक बुंदेलखंडी नृत्य का आयोजन किया जाना निर्धारित है।
11 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता शाम 7 बजे से 10 बजे तक बुंदेलखंडी नृत्य, 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता, शाम 5 बजे से 8 बजे तक भजन संध्या तथा रात्रि 08 बजे से 10 बजे तक बुंदेलखंडी नृत्य का आयोजन किया जाना निर्धारित है। मेले के अंतिम दिवस 13 नवंबर को दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने 09 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री बजरंग कटाए घाट मेले का आनंद उठाने की अपील की है।