रिपोर्ट कपिल कुर्मी बरोदिया
आज सुरखि विधानसभा ग्राम में सरपंच द्वारा साईकिल वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें जरूरतमंद छात्राओं के लिए साइकिल वितरण करके कन्याओं के सरपंच प्रतिनिधि गोलू कुर्मी ने कन्याओं को तिलक लगाकर एवं कन्याओं का आशीर्वाद लेकर अच्छी सी अच्छी पढ़ाई और अच्छी सेहत के लिए सरपंच मंजू कुर्मी द्वारा ऐसी कामनाएं की गई साथ ही अपने माता पिता एवं गांव का नाम रोशन करने के बच्चों को आग्रह किया गया सरपंच मंजू कुर्मी द्वारा। इस मौके उपस्थित अतिथिगण वडोनिया मैडम, हाईस्कूल प्रिंसीपल पुनिता कश्यप मिडिल स्कूल हेडमास्टर अनिल पटेल शिक्षक गोलू पटेल सरपंच प्रतिनिधि, अनंतराम कुर्मी एवं समस्त ग्राम वासी एवं अतिथिगण उपस्थित रहे