प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा ठण्ड से बचाव हेतु पुराने कपड़ो को एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए जा रहे है। इस मुहिम के तहत शुक्रवार को नगर की पहाड़िया बस्ती में जाकर बच्चों को कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर संयोजक अमित मोनू ठाकुर, हरि सेवरिया, देवेन्द्र राठौर, राजू आसरे सहित झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नगर संयोजक अमित मोनू ठाकुर ने नागरिकों से आव्हान किया है कि अगर आपके पास पुराने कपड़े हो हमारे मोबाइल नंबर अमित ठाकुर 6265192377, हरि सेवरिया 7999091573, देवेन्द्र राठौर 7828770654 पर संपर्क करके हमें कपड़े दे सकते है। हम जरूरतमंद लोगों तक उन कपड़ो को पहुंचाएगें।