नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर जिले के तहसील गोटेगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत वासनपानी अंतर्गत एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला वासनपानी के बेहद पुराने भवन को वासनपानी सरपंच प्रहलाद सिंह ने दिया अनोखा एवं नया रूप जिसकी चर्चा क्षेत्रवासियों में जोरों पर हैं और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह भवन जो कि 1934 में बनाया गया था जो कि कई वर्षों से जर्जर स्थिति में था जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत वासनपानी सरपंच ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनांक 03/11/2022 को बच्चों के पढ़ने के लिए दी नई सौगात इस अवसर पर सरपंच प्रहलाद सिंह पटैल भाजपा मंडल महामंत्री एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष निधान सिंह पटैल मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष आरती शतीश पटेल गोटेगांव एवं पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार जनपद पंचायत सदस्य राजाराम पटेल बेलखेड़ी शेढ़ एवं जनपद पंचायत सीईओ महोदया सुश्री वर्षा झारिया एवं उपसरपंच द्रोपदी बाई पटेल सहित समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही