नरसिंहपुर/ गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के करकबेल मंडल के ग्राम कंधरापुर में संत श्री विकासानंद ब्रह्मचारी महाराज काशी धाम वालो की भागवत में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आदरणीय नंदकिशोर जी ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष निधान सिंह जी पटेल पूर्व विधायक हाकम सिंह जी चढ़ार, गोटेगांव जनपद के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीश पटेल श्री विश्वनाथ पटेल बड्डू भैया परम आदरणीय श्री विनोद तिवारी जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बड़ेवीर कंधरापुर ग्राम के वरिष्ठ जनों में श्री रजनीश महाराज श्री मालक पटेल श्री मनोज पटेल श्री वकील पटेल श्री सुनील पटेल एवं श्री योगेंद्र पटेल जी के घर पहुंचकर या जलपान इसी के साथ समस्त ग्राम वासियों को दीपावली के पावन पर्व की दी शुभकामनाएं एवं बधाइयां बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद बड़ी संख्या में रहे भक्तजन एवं कार्यकर्ता मौजूद