मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रभातफेरी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र मैं मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था, एक्सीलेंस स्कूल रीठी, शासकीय हाई स्कूल एवं ग्राम पंचायत खम्हरिया नं.1 के सयुंक्त संयोजन में कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी के साथ हुई, इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य भारत सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा मध्यप्रदेश । 1956 के मध्यप्रदेश व आज के मध्यप्रदेश में काफी बदलाव आ चुका हैं , आज एक सशक्त व स्वर्णिम मध्यप्रदेश समृद्ध बन चुका है।आज मध्यप्रदेश भारत के विभिन्न राज्यों की तुलना में एक अलग ही पहचान बना चुका है। और हर क्षेत्र में प्रगति की है।
इसी क्रम में ग्राम के सरपंच धनीराम यादव ने सभी को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
जनअभियान परिषद के परामर्शदाता शरद यादव ने उद्बोधन में बताया कि आज मध्यप्रदेश का 67 वें स्थापना दिवस मना रहे हैं।
हरीशंकर बेन