कटनी 28 अक्टूबर 2022 – नगर पालिक निगम कटनी नवीन परिषद का सामान्य सम्मिलन शुक्रवार सायंकाल 4 बजे से नगर निगम के परिषद कक्ष में सम्माननीय पार्षदों एवं निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत से की जाकर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों को दीपावली की बधाई प्रेषित की।
निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने कहा कि आज बडे ही हर्ष का विषय है कि परिषद गठन उपरांत हम सब यहां पर शहर विकास के लिए मिलजुल कर निर्णय लेने एवं उसे कार्यरूप में परिणित करने के लिए उपस्थित हुए है। हमारे बीच आज सदन में दो बार के पूर्व महापौर एवं वर्तमान विधायक मान. श्री संदीप जायसवाल, पूर्व महापौर श्री राजकुमारी जैन तथा पूर्व निगमाध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला के साथ वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एवं मौसूफ बिट्टू उपस्थित हैं इन सभी के अनुभवों का लाभ इस सदन के माध्यम से निगम को प्राप्त होगा।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बैठक के पूर्व उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर नगर विकास कार्य करने की बात कही। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि हम सभी को एक जनप्रतिनिधि के रूप मे सेवा करने का मौका जनता ने दिया है। इसी सेवा भाव से ही हमें नागरिकों के निर्णय पर खरा उतरने हेतु नगर को विकास की गति प्रदान करनी है।
बैठक के दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, कटनी मुडवारा विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्यों अपील समिति के सदस्यों एवं पार्षदों का निगम के अधिकारियों द्वारा का पुष्पगुच्छ एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
उद्बोधन की श्रृंखला पश्चात सदन की कार्यवाही प्रारंभ की जाकर पार्षदों द्वारा धारा 17 क के तहत पूछे गए प्रश्नों पर विस्तृत से चर्चा की जाकर पूछे जाने वाले प्रश्नों हेतु नियमानुसार रजिस्टर संधारित कर निर्धारित समयावधि में प्रश्नों का जवाब दिये जानें की मांग वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एवं मौसूफ अहमद बिट्टू द्वारा की गई। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा पार्षदों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का टाईम लिमिट में जवाब देने एवं नगर में कचरा प्रबंधन हेतु नियुक्त कटनी एम.एस.डब्ल्यू कंपनी द्वारा की जा रही अनियमितताओं हेतु पांच सदस्यीय समिति नियुक्त करने, प्रधान मंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन तथा आई.एच.एस.डी.पी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ प्रकरण आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान शासन के महत्वपूर्ण पत्राचार पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव क्रमांक 1 प्रदेश के नगरीय निकायों में जन निजी भागीदारी मॉडल आधारित एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट परिवर्तन कार्य हेतु प्राप्त निविदा के संबंध मे उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा उपरांत असहमति व्यक्त की जाकर प्रस्ताव को निरस्त किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के दौरान शहर विकास के अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई, चर्चा उपरांत प्रमुख विषयों को विस्तृत जानकारी के साथ आगामी बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के अंत में कटनी मुडवारा विधायक श्री संदीप जायसवाल ने सदन में उपस्थित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि खेल मंत्री मान. श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी के द्वारा फारेस्टर खेल मैदान में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार खेल मैदान के उन्नयन हेतु राशि स्वीकृत किये जाने एवं बरगवां स्थित शासकीय भूमि पर खेल मैदान हेतु बाउंड्रीवाल एवं अन्य विकास कार्यो की जानकारी दी गई। परिषद बैठक का समापन राष्ट्रगान उपरांत किया गया।